
2019-03-24 15:28:41
Sapana Chaudhary denies reports of joining Congress
चंडीगढ़: बिग बॉस की प्रतिभागी और हरियाणा की लोकप्रिय गायिका सपना चौधरी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से इनकार किया है. सपना ने कहा कि प्रियंका के साथ जो मेरी तस्वीरें हैं, वो पुरानी हैं. मैंने कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है. मेरे लिए सारी पार्टी एक समान है.
सपना ने कहा कि मैं कलाकार हूं. चुनाव लड़ने की मेरी कोई मंशा नहीं है. प्रियंका गांधी के साथ फोटो पर सपना ने कहा कि मैं प्रियंका से मिली थीं, लेकिन वो तस्वीर पुरानी है. सपना ने कहा कि मैं मनोज तिवारी के संपर्क में हूं.
कांग्रेस नेता राज बब्बर से मैंने मुलाकात नहीं की है. ना तो मैंने कांग्रेस ज्वाइन की है और ना ही मैं कांग्रेस के लिए प्रचार करूंगी. सपना ने कहा कि मैं 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी. दरअसल, सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने का दावा किया गया था.
साथ ही यह भी कहा गया था कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के घर पर सपना चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लिया है. सपना चौधरी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
जिनके जरिए सपना चौधरी के कांग्रेस ज्वॉइन करने का दावा किया जा रहा है. एक तस्वीर में सपना चौधरी प्रियंका गांधी के साथ नजर आ रही हैं. इसके साथ ही यह भी चर्चा थी कि कांग्रेस यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से सपना चौधरी को लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है.
हालांकि जब शनिवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, तो उसमें मथुरा लोकसभा सीट से महेश पाठक को टिकट देने की बात सामने आई. इस सूची में सपना चौधरी का नाम नहीं था.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने मथुरा लोकसभा सीट से अभिनेत्री हेमा मालिनी को एक बार फिर से टिकट दिया है. इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी हेमा मालिनी इसी सीट से जीत दर्ज की थी.