
गांधी परिवार के बेहद करीबी और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले के बाद सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं, जिस पर अनिल विज ने पलटवार किया है.
अंबालाः हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. इस पर उन्होंने कांग्रेस के सैम पित्रोदा के पाकिस्तान को लेकर दिए गये बयान को लेकर उन्हें लताड़ लगाई है.कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा ये सैम पित्रोदा नहीं कांग्रेस की संस्कृति बोल रही है. कांग्रेस की संस्कृति हमेशा एंटी इंडिया और प्रो पाकिस्तान रही है.
आतंक की लड़ाई में भी ये पाकिस्तान का हौंसला बढ़ाना चाहते हैं. विज ने यहां तक कह दिया कि कहा ऐसे लोगों को हिंदुस्तान की जनता उखाड़ कर हिन्द महासागर में फेंक देगी. वहीं राम गोपाल यादव द्वारा पुलवामा हमले को लेकर दिए गये ब्यान पर विज ने कहा ऐसे लोगो को हिंदुस्तान से बाहर निकाल दिया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि गांधी परिवार के बेहद करीबी और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले के बाद सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों को हरकत पर पूरे देश (पाकिस्तान) पर आरोप नहीं लगाया जा सकता है. सैम ने एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि देश की जनता को मारे गए आतंकियों की सही संख्या जानने का पूरा हक हैं.
सैम पित्रोदा अपने इंटरव्यू में एक जगह कहते हैं, '26/11 मुंबई हमले के दौरान आठ लोग आए और उन्होंने कुछ किया, इसके चलते आप पूरे पाकिस्तान को निशाने पर नहीं ले सकते हैं. ऐसा मान लेना कि वहां से कुछ लोग यहां आए और उन्होंने हमला किया और सिर्फ इस वजह से उस मुल्क का हर इंसान दोषी है, गलत होगा. मैं इस बात पर यकीन नहीं करता.'