
जिले के गांव चंदड़कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सीएमसी प्रधान ने मिड-डे-मील की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की. जिसके बाद अधिकारियों ने विद्यालय का निरीक्षण किया.
फतेहाबाद: टोहाना के गांव चंदडकला से मिड-डे-मिल की गुणवत्ता में कमी को लकेर एक शिकायत दी गई. जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गांव चंदड़कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां के मिड-डे मील के चावल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया.
अधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
जिसके बाद अधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण किया और मिड-डे-मील में मिलने वाले अनाज का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा. इस दौरान अधिकारी ने कहा कि अगर चावलों की गुणवत्ता में कमी पाई गई तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.