
नवीन जिंदल ने अपना चुनावी दौरा कैथल के कलायत से शुरू किया और जनता के मन की बात टटोली.
कैथलः देशभर में चुनावी बिगुल बज चुका है. हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होना बाकी है. इसी बीच पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला कुरुक्षेत्र की लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं.
ज्यादातर राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन हरियाणा में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अभी होनी है. चर्चाएं है कि पूर्व सांसद नवीन जिंदल या फिर रणदीप सुरजेवाला कुरुक्षेत्र की लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं.
नवीन जिंदल ने अपना चुनावी दौरा कैथल के कलायत से शुरू किया और जनता के मन की बात टटोली. उन्होंने कैथल के कलायत में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से कुरुक्षेत्र की लोकसभा सीट से चाहे कोई भी उम्मीदवार आए आप लोगों को उस उम्मीदवार को जीत दिलानी है.
पत्रकार वार्ता में जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि कांग्रेस के कद्दावर नेता रणदीप सुरजेवाला भी क्या टिकट की दौड़ में हो सकते हैं. इस पर जिंदल ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला मेरे से बहुत ही ज्यादा भाव रखने वाले नेता हैं और राष्ट्रीय स्तर के नेता है. अगर पार्टी उनको यहां से टिकट देती है तो मैं खुद उनके लिए यहां से प्रचार करूंगा.
वहीं जब उनसे प्रियंका गांधी के राजनीति में आने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के आने से स्वभाविक सी बात है कि राजनीति में फर्क जरूर पड़ेगा. इससे हमारी कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और मिल भी रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी हरियाणा में अगर चुनावी दौरा करें तो यहां की राजनीतिक हवा में भी बदलाव आएगा.