इनेलो विधायक केहर सिंह रावत बीजेपी में शामिल

2019-03-25 13:30:40
mla kehar singh rawat will join bjp
चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव नजदीक है और इनेलो को झटके पे झटका लग रहा है. हाल ही में हिसार से नलवा विधायक रणवीर सिंह गंगवा ने बीजेपी ज्वाइन कर इनेलो को सदमा दिया और अब हथीन से विधायक केहर सिंह रावत अब बीजेपी में शामिल होंगे. आज शाम दिल्ली मुख्यालय पर केहर सिंह बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. गौरतलब है कि जबसे इनेलो दो फाड़ हुई, तब से इनके नेता बागी हो गए हैं.