
हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फोगाट जिले के गांव बंचारी पहुंचे थे. जहां उन्होंने फूल डोर मेले में शिरकत की और गांव वालों से साथ होली खेली.
फरीदाबाद: होली के बाद हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फोगाट बंचारी गांव के फूल डोर मेले में पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार सहित ग्रामीणों के साथ होली मनाई. इतना ही डांस और गाना गाकर उन्होंने लोगों का मनोरंजन भी किया.
गांव में देखने को मिलती है असली होली
हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फोगाट नेईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि इस मेले के बारे में काफी सुना था. इसलिए वो परिवार के साथ यहां होली मनाने आए हैं. उन्होंने कहा कि यहां आकर उनको असली होली देखने को मिली. गांवों में आज भी लोग एक दूसरे के साथ प्यार से इस त्यौहार को मनाते हैं और यही सच्ची समरसता है.