
अब तक कुल 10 आरोपियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो पाई है. आरोपी अनिल(33), गौरव(23), ललित(27), रोहित(26)और प्रदीप(28) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गुरुग्राम: भोंडसी थाना क्षेत्र के भूप सिंह नगर में होली के दिन एक परिवार के साथ की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अब तक कुल 10आरोपियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो पाई है. आरोपी अनिल(33), गौरव(23), ललित(27), रोहित(26)और प्रदीप(28) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी अनिल के खिलाफ गुरुग्राम के बादशाहपुर थाने में पहले ही विभिन्न धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं. साल 2008 और 2016 में ये दो मुकदमे दर्ज हुई थे.
दरअसल क्रिकेट खेल रहे कॉलोनी के युवकों के साथ नया गांव के दो युवकों का विवाद हो गया था. कॉलोनी के युवकों का क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था.
दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी. राजकुमार व उसका साथी गांव के लोगों के पास गए और उन्हे भड़काते हुए कहा कि दूसरे समुदाय के युवकों ने उन्हें पीटा. इसके बाद मामले ने सामुदायिक मोड़ ले लिया और फिर बेकाबू भीड़ कॉलोनी में पहुंची व पथराव और मारपीट कर दी.