खौलते तारकोल में डालकर शख्स की खौफनाक हत्या, 5 दिन बाद मिलीं केवल हड़ियां
undefined

पिल्लूखेड़ा के कालवा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.

जींद: पिल्लूखेड़ा के कालवा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खबर है कि एक व्यक्ति की खौलते तारकोल में डाल कर हत्या कर दी गई.

तारकोल टैंकर काट कर निकाला गया शव
धर्मपाल का शव गुरूकुल कालवा के पास स्थित एक तारकोल फैक्ट्री के ब्वालर टैंक में पड़ा मिला. पुलिस ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तारकोल टैंकर को गैस कटर की सहायता से काटकर शव को बाहर निकाला.

खौलते तारकोल में डालकर शख्स की खौफनाक हत्या

सिर्फ हड्डियां मिली
शव के नाम पर केवल हड्डियां ही मिली. शव को किसी कपड़े में लपेटकर डाला गया था. अपहरण के इस मामले में पिल्लूखेड़ा और जींद पुलिस कई दिनों से अपहरण हुए 55 वर्षीय धर्मपाल की तलाश कर रही थी.

आरोपियों में पुलिस कांस्टेबल भी शामिल
कालवा गांव में होली पर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के बाद लापता हुए धर्मपाल की होली की रात ही हत्या कर दी गई और उसके बाद शव को छिपाने केलिए उसे बॉयलर में डाल दिया गया. पुलिस ने मामले की आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनसे पूछताछ की तो हुई वारदात का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस पर 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या और शव को खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी बिजेंद्र पानीपत पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त है.

दो पक्षों के बीच हुआ था झगड़ा
कालवा गांव के अजय ने पिल्लूखेड़ा पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 21 मार्च को वो अपने पड़ोसी मनजीत के साथ गांव के साथ लगते पीर पर पूजा करने के लिए गया था. उसी समय कालवा गांव के जितेंद्र, बादल, बिजेंद्र, दीपक, धमेंद्र, रविंद्र उर्फ मरिंडा ने उसके साथ मारपीट की. अजय ने शिकायत में बताया था कि जब उसका भाई सोनू और उसका पिता धर्मपाल आरोपियों के घर पर शिकायत करने गए तो उनकी भी पिटाई की गई.
अजय ने शिकायत में ये भी कहा कि उसके बाद आरोपी उसके पिता धर्मपाल को कही बंधक बना कर ले गए हैं.

विभिन्न धाराओं में 6 के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने अजय की शिकायत पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 506 के तहत 6 के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ऐसे सुलझी गुत्थी
डीएसपी परमजीत समोता ने बताया कि पुलिस ने इस अपहरण के मामले में अजय की शिकायत पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कालवा गांव के जितेंद्र, बादल, बिजेंद्र, दीपक, धर्मेंद्र, रविंद्र उर्फ मरिंडा हैं. बताया कि 21 मार्च को मृतक धर्मपाल उर्फ पाला और आरोपी जितेंद्र पुत्र पिरथी ग्रुप के सदस्यों के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े में धर्मपाल के बेटे अजय को आरोपियों में जितेंद्र, बादल, बिजेंद्र, दीपक, धमेंद्र, रविंद्र उर्फ मरिंडा ने काफी चोटें मारी थी. चोटें मारने के बाद वो धर्मपाल को कार में उठाकर ले गए. पुलिस ने इन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर पुछताछ की आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने धर्मपाल को मारकर उसकी डेड बॉडी को गावड़ कंट्रैक्शन के नाम से बने तारकोल फैक्ट्री के ब्वालर टैंक में डाल दिया. सोमवार को पुलिस ने शव को तारकोल के टैंक से बरामद कर लिया है.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.