
जिले के बालभवन में रहने वाले बच्चों ने घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण को पत्र लिखा और बालभवन में अव्यवस्थाओं से हो रही परेशानियों के बारे में बताया.
करनाल: मधुबन क्षेत्र के बालभवन में अव्यवस्थाओं से परेशान होकर कुछ बच्चों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक से की. जिसके बाद विधायक ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इसकी जानकारी राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष को दी.
बालभवन का दौरा
जिसके बाद बाल संरक्षण अयोग की अध्यक्ष ने बालभवन का दौरा किया. उन्होंने अलग-अलग बच्चों से बातचीत की और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बताया कि 14 साल से ऊपर के बच्चों ने उन्हें लिखित में शिकायत दी है.
बालभवन प्रशासन की लिखित शिकायत
बाल भवन मधुबन में रह रहे बच्चों ने बाल भवन प्रशासन के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है, शिकायत में बच्चो ने आरोप लगाया है कि उन्हे भोजन ठीक नहीं मिल रहा है और उन्हें मैनेजर द्वारा भी धमकाया जाता है. बच्चों की इस शिकायत पर गहनता से जांच की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी.
विधायक से मिले थे बच्चे
गौरतलब है कि दो दिन पहले रात में मधुबन के बाल भवन में रह रहे कुछ बच्चे बिना बाल भवन प्रशासन की जानकारी के अपनी समस्याओं को लेकर रात के समय में स्थानीय विधायक से मिले थे. उन्होंने विधायक के सामने अपनी समस्याएं रखी. जिसका उन्होंने कड़ा संज्ञान लिया और जांच के आदेश भी जारी किए.