
जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. मंगलवार को असंध की नई अनाज मंडी में जेजेपी की तरफ से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया.
करनाल: जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. मंगलवार को असंध की नई अनाज मंडी में जेजेपी की तरफ से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया.
इस दौरान जेजेपी नेता और सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा के जो लोग आज अपने आपको चौकीदार लिख रहे हैं वो चौकीदार नहीं बल्कि ठेकेदार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव के चौकीदारों को बैटरी और साइकिल देने का एलान किया था, लेकिन आज वो लोग असली चौकीदारों को भूल कर खुद चौकीदार बन बैठे हैं.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये कार्यकर्ता सम्मेलन लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि इस समय देश और प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है ओर प्रदेश में जेजेपी को जनता को जो समर्थन मिल रहा है, उससे प्रदेश में हमारी सरकार बनना तय है. दुष्यंत ने कहा कि जो लोग अपने आपको चौकीदार लिख रहे हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचाने का काम किया. इन्होंने बड़े-बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया. देश की जनता को लूटने वाले आज चौकीदार बने हुए हैं.
आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो कमेटी में नही है. 25 तारीख को तीन सदस्यीय कमेटी और सभी प्रभारियों के साथ बैठक है. उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. दुष्यंत ने कहा कि लोकसभा में पार्टी मजबूत उम्मीदवार उतारेगी. हरा और भगवा रंग एक करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इनेलो के साथ गठबंधन नहीं बल्कि विलय का इंतजार कर रहे हैं. जो ब्यान सुभाष बराला ने दिया है, उसका जवाब इनेलो के लोग ही दे सकते हैं जो पार्टी को आइसीयू से बाहर निकालने पर लगे हैं.