नवीन जयहिंद ने अभय चौटाला पर कसा तंज, कहा- अभय बीजेपी की 'B' टीम की तरह काम करते हैं काम

नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद अभय चौटाला पर विपक्ष का वार लगातार जारी है. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने अभय चौटाला पर तंज कसा.
कुरुक्षेत्र: अभय चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा क्या दिया, विपक्ष उन पर हमलावर हो गया. इसी कड़ी में आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभय चौटाला ने कभी लोगों के लिए कुछ काम नहीं किया और न ही जनता की अवाज उठाई.
क्लिक कर सुनिए नवीन जयहिंद ने क्या कुछ कहा
विपक्ष को CBI से डरा रही बीजेपी
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई का डर दिखाकर बीजेपी पूरे विपक्ष को डरा रही है ताकि कोई उनके खिलाफ आवाज न उठाए.