
2019-03-28 10:47:40
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, सभी मरीजों का चल रहा है इलाज
रोहतक: प्रदेश में भारी पैमाने पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद इंफेक्शन का मामला सामने आया है. अलग-अलग जिलों के नागरिक अस्पतालों में हुए ऑपरेशन के बाद 37 लोगों की आंखों पर आफत बन आई है. इंफेक्शन होने से लोगों के आंखों में पस बन गया है.
निकालनी पड़ सकती हैं आंखें
मामला इतना गंभीर है कि इंफेक्शन ज्यादा होने पर लोगों की आंखें भी निकालनी पड़ सकती हैं. डॉक्टरों की माने तो इससे मरीजों के आंखों की रौशनी भी जा सकती है.
2019-03-28 10:05:21
प्रदेश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर इंफेक्शन
मरीजों का चल रहा इलाज
ये मरीज भिवानी, करनाल और झज्जर जिले से आए हैं. 37 में से करीब 30 मरीज भिवानी कृष्ण लाल जलाना गवर्नमेंट आई हॉस्पिटल से हैं. बताया जा रहा है कि यहां करीब 400 लोगों की आंखों का ऑपरेशन किया गया है. अन्य जिलों में भी ऑपरेशन हुए हैं. इनमें से जो मरीज पीजीआई रोहतक के नजदीक हैं, वो यहां आ गए. बाकी अन्य जगह इलाज के लिए गए हैं.
रेटिना यूनिट की स्पेशल टीमें कर रही इलाज
फिलहाल पीजीआई के नेत्र रोग विभाग की रेटिना यूनिट ने स्पेशल टीम मरीजों के इलाज में लगा दी है. चिकित्सकों की मानें तो इतने बड़े पैमाने पर पहली बार आंखों का इंफेक्शन सामने आया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि जो दवाई ऑपरेशन के दौरान या ऑपरेशन के बाद आंखों में डाली गई संक्रमण उससे हुआ है.