
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के 92 गरीब देशों के लोगों में कोरोना टीके के गंभीर दुष्प्रभावों के दावों को निपटाने के लिए नो-फॉल्ट काम्पन्सेशन योजना शुरू की है. यह दुनिया का पहला और एकमात्र वैक्सीन से नुकसान से जुड़े मुआवजा वाला प्रोग्राम है.
न्यू यॉर्क : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के 92 गरीब देशों के लोगों में कोरोना टीके के गंभीर दुष्प्रभावों के दावों को निपटाने के लिए नो-फॉल्ट काम्पन्सेशन योजना शुरू की है. दुनिया के कई देशों में कोरोना टीके के दुष्प्रभाव सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह पहल की है. यह दुनिया का पहला और एकमात्र वैक्सीन से होने वाले नुकसान से जुड़ा मुआवजे वाला प्रोग्राम है. मुआवजा मैकनिज्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करेगा.
डब्ल्यूएचओ के कोवैक्स प्रोग्राम के माध्यम से वितरित कोविड-19 टीके के सभी खुराक पर एक अतिरिक्त शुल्क लगाकर AMC के डोनर फंडिंग से शुरू में इसे फंड किया जाएगा.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ Chubb कंपनी ने 17 फरवरी 2021 को GAV COVAX एडवांस मार्केट कमिटमेंट के माध्यम से 92 निम्न और मध्यम आय वाले देशों और अर्थव्यवस्थाओं के लिए नो-फॉल्ट काम्पन्सेशन प्रोग्राम पर समझौता किया है. समझौते के तहत कंपनी कम और मध्यम आय वाले 92 देशों में योग्य व्यक्तियों को मुआवजा उपलब्ध करवाएगी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाले पहले और एकमात्र टीके की वैक्सीन इंजरी काम्पन्सेशन सिस्टम के रूप में, यह कार्यक्रम AMC- पात्र देशों और अर्थव्यवस्थाओं में पात्र व्यक्तियों को COVAX से जुड़े दुर्लभ, लेकिन गंभीर प्रतिकूल घटनाओं के लिए मुआवजा प्राप्त करने के लिए एक तेज, निष्पक्ष, मजबूत और पारदर्शी प्रक्रिया होगी.
किसी भी दावे के फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट में कोवैक्स प्रोग्राम का उद्देश्य कानून अदालतों में संभावित रूप से लंबी और महंगी प्रक्रिया की आवश्यकता को कम करना है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की इस सहमति योजना पर पिछले कई महीनों से चर्चा चल रही थी. कोवैक्स एडवांस मार्केट कमिटमेंट-योग्य अर्थव्यवस्था को 30 जून 2022 तक किसी भी गंभीर साइड इफेक्ट को कवर करने के लिए डिजाइन किया गया है.
कोवैक्स एडवांस मार्केट कमिटमेंट- 92 गरीब देशों का एक समूह है जिसमें अधिकांश अफ्रीकी और दक्षिण पूर्व एशियाई देश शामिल हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि कोरोना टीके के साइड इफेक्ट से संबंधित मुआवजे की मशीनरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करेगी. ESIS कार्यक्रम का स्वतंत्र प्रशासक होगा, जिसे डब्ल्यूएचओ के नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार चुना गया था और यह आवेदकों से कोई शुल्क नहीं लेता है.
एजेंसी का कहना है कि COVAX सुविधा के माध्यम से खरीदे या वितरित किए गए सभी टीकों को उनकी सुरक्षा और प्रभाव की पुष्टि करने के लिए नियामक अनुमोदन या एक आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए प्राप्त होता है, लेकिन, सभी दवाओं की तरह , यहां तक कि सामान्य उपयोग में लाए जाने वाले टीके दुर्लभ मामलों में गंभीर प्रतिकूल प्रतिक्रिया का कारण बन सकते हैं.
इस संबंध में WHO के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम घेबरियस का कहना है कि यह नो-फॉल्ट काम्पन्सेशन सिस्टम यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि AMC-पात्र देशों और अर्थव्यवस्थाओं के लोग अत्याधुनिक विज्ञान से लाभान्वित हो सकें, जिन्होंने रिकॉर्ड समय में कोविड-19 टीके वितरित किए हैं.
पढ़ें - बोइंग ने 777 मॉडल के विमानों की उड़ान रोकने की सिफारिश की
उन्होंने कहा कि हम Chubb के साथ सहयोग करके खुश हैं. इसने अपने वैश्विक नेटवर्क और क्लेम से निपटने की क्षमता के माध्यम से COVAX सुविधा का समर्थन करने की क्षमता है.
घेबरियस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के साथ करार टीके की जीवन रक्षक शक्ति में और अधिक सुरक्षा और विश्वास प्रदान करता है.
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि आवेदन 31 मार्च 2021 से वेब पोर्टल http://www.covaxclaims.com पर किए जा सकते हैं. जिसमें प्रोग्राम के प्रोटोकॉल, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) जैसी जानकारी के साथ आवेदन जमा करने के तरीके की जानकारी शामिल होगी.
पोर्टल चालू होने के बाद पात्र व्यक्ति कार्यक्रम के तहत मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते हैं, भले ही उन्होंने 31 मार्च 2021 से पहले COVAX- वैक्सीन ली हो.