
यूक्रेन के कीव में राष्ट्रपति कार्यालय के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुए झड़प में 27 पुलिस वाले घायल हो गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी.
कीव : यूक्रेन के शहर कीव में राष्ट्रपति कार्यालय के पास प्रदर्शनकारियों के साथ हुए झड़प में 27 कानून प्रवर्तन अधिकारी घायल हो गए. शहर के पुलिस ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की.
कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रशासन के पास राइट सेक्टर चरमपंथी संगठन (रूस में प्रतिबंधित) के ओडेसा सेल के पूर्व मुखिया के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई. ओडेसा सेल के पूर्व मुखिया सेरहि स्टर्नेंको को अपहरण के लिए सात साल की सजा सुनाई गई है. जिसके विरोध में यह प्रदर्शन चल रहा है.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को स्प्रे और फ्लेयर्स का इस्तेमाल न करने के लिए किया. पुलिस अधिकारियों के चेतावनी के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं मानें और इसी दौरान प्रदर्शन हिंसक झड़प में बदल गया. पुलिस ने कहा कि इस झड़प में27 पुलिसकर्मी घायल हो गए.