
नवंबर 2019 के बाद भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम मार्च में पहली बार यूएई का दौरा करेगी. इसके लिए तैयारी कैंप 15 मार्च को दुबई में मुख्य कोच इगोर स्टीमाक के नेतृत्व में होगा. भारत का ओमान के साथ सामना 25 मार्च को जबकि यूएई के साथ 29 मार्च को मैच होगा.
नई दिल्ली: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम मार्च में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान के साथ दोस्ताना मुकाबले खेलेगी.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को बताया कि यह मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. भारत का ओमान के साथ सामना 25 मार्च को जबकि यूएई के साथ 29 मार्च को मैच होगा.
-
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
— Indian Football Team (@IndianFootball) February 23, 2021
Oman and UAE challenge for #BlueTigers in March 🐯🙌
Read here 👉 https://t.co/qaTAu1uyDt#IndianFootball ⚽ #BackTheBlue 💙 #IndianFootballForwardTogether 💪 pic.twitter.com/iVQ6yLMnTG
ISL 7: नॉर्थईस्ट युनाइटेड को प्लेऑफ में जाने से रोकना चाहेगा ईस्ट बंगाल
भारतीय पुरुष टीम का नवंबर 2019 के बाद यह पहला दौरा होगा. इसके लिए तैयारी कैंप 15 मार्च को दुबई में मुख्य कोच इगोर स्टीमाक के नेतृत्व में होगा.
भारत ने आखिरी बार 19 नवंबर, 2019 को 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ओमान के खिलाफ मुकाबला खेला था जहां उसे 0-1 की हार का सामना करना पड़ा था.

कोरोना के कारण क्वालीफायर को स्थगित किया गया था जो अब जून में दोबारा शुरू किया जाएगा. भारत तीन जून को कतर, 11 जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा.