
फरीदाबाद में लोगों ने साफ कह दिया कि वह मोदी भक्त हैं, मगर कृष्णपाल को सांसद नहीं चाहते, जिस पर कलराज मिश्र ने कहा कि 'आप लोगों को शर्म आनी चाहिए, मोदी का नाम खराब कर रहे हो'.
फरीदाबाद: 'सिर मुंड़ाते ही ओले पड़ना' - ये कहावत तो आपने भी जरुर सुनी होगी. फरीदाबाद में यह कहावत उस वक्त सही साबित हो गई जब भाजपा की पहली विजय संकल्प जनसभा हरियाणा लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सामने ही लोगों ने कृष्ण पाल गुर्जर का विरोध करना शुरु कर दिया.
वहीं मंच पर बैठकर अपनी ही आंखों से अपना विरोध देख रहे कृष्ण पाल गुर्जर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम लोकसभा चुनाव की तैयारियां और आगे की रणनीति को लेकर था. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने विरोध किया, ये सब अपने ही लोग हैं और कोई खास विरोध नहीं है. कृष्ण पाल गुर्जर ने माना यह सब लोग मोदी के साथ हैं, कमल के साथ हैं.