
सूफी गायक हंस राज हंस ने अंबाल में सूफी नगमें गाकर होली को ओर भी दिलचस्प बना दिया. वहीं इस मौके पर मेरा आसमान NGO द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम पर कई बड़े राजनीतिक नेता भी मौजूद रहे.
अंबाला: होली की पूर्व संध्या पर अंबाला में मेरा आसमान NGO द्वारा शौर्य होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सूफी गायक हंस राज हंस ने सूफी गानों से लोगों को रंगा-रंग किया.रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला है, तो वहीं अंबाला में मेरा आसमान NGO द्वारा शौर्य होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सूफी गायक हंस राज हंस ने अपने सूफी गीतो से होली के त्योहार पर शमा बांध दिया. इतना ही नहीं सूफी गायक के गाने सुनकर मौजूदा लोग अपने आप में झूमने लगे.
वहीं इस अवसर पर बीजेपी सांसद रत्न लाल कटारिया सहित विधायक असीम गोयल भी मौजूद रहे. साथ ही मेरा आसमान NGO की ओर से इस अवसर पर तीन वचन लिए गए कि सैनिकों का सम्मान, देश का सम्मान और चाइना के सामान का बहिष्कार शामिल है.