
अंबाला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक से आई जोरदार धमाके की आवाज से लोग सहम गए. डर के मारे लोग घरों से बाहर भाग खड़े हुए, लेकिन ये धमाके की आवाज कहां से आई फिलहाल इस बारे में सभी अंजान हैं.
अंबाला: जिले में आज करीब 11 बजे जोरदार धमाके की गूंज सुनाई दी. ये धमाका इतना जोरदार था कि लोग दुकानों से बाहर निकलकर आ गए. धमाके कहा हुआ कैसे हुआ ये जानकारी किसी को भी मालूम नहीं. इस बारे में पुलिस को भी जानकारी नहीं है.
अंबाला जिला में आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद लोग दहशत के मारे घरों और दुकानों से बाहर आ गए. धमाका इतना जोरदार था कि लोगों के घरों के खिड़कियां और दरवाजे हिल गए. बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज अंबाला के साथ लगते पंजाब के इलाको में भी सुनाई दी.
लोगों ने बताया कि जब धमाके की आवाज आई तब वे डरकर बाहर आ गये, लेकिन धमाके की सही जानकारी उनके पास भी नहीं आई है.
धमाके को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन और कैंटोनमेंट एरिया है. इसलिए वहां किसी तरह की कोई एक्सरसाइज हुई हो, लेकिन जब एयरफोर्स और सेना के सूत्रों से इसकी जानकारी जुटानी चाही तो वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
फिलहाल पुलिस का कहना है कि धमाके की आवाज तो उन्होंने भी सुनी, लेकिन ये धमाका अंबाला में ही हुआ हो इसकी जानकारी उनके पास भी नहीं है. पुलिस ने बताया किसी तरह की अप्रिय घटना होने की सूचना भी उनके पास नहीं है.