
19 आपराधिक मामलों के अपराधी हंसा को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हंसा ने किया तेज धार हथियार हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गया है. दो दिन पहले हंसा 2 पुलिस कर्मियों को तलवार से जख्मी कर चुका है.
भिवानी: पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया. दो दिन पहले पुलिसकर्मियों पर किए गए हमले मामले में अपराधी हंसा और हंसा के साथियों को पुलिस टीम पकड़ने गईथी. इस दौरान अपराधी हंसा और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान हंसा ने पास लगते खेतों में पुलिस के जवान दशरथ को घेर लिया.उस पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया.
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हंसा एक अपराधी है जिसपर पहले से ही 19 मामले दर्ज हैं. जिसने दो दिन पहले पुलिस के जवानों पर हमला बोल दिया था. उस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना पर रैड लगाई थी. हंसा ने पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसमें उनका एक जवान घायल हुआ है. घायल जवान और अपराधी का अस्पताल में इलाज जारी है. अपराधी को भी गोली लगी हुई है.
पुलिस के घायल जवान दशरथ ने बताया कि वे अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम के साथ गए हुए थे. इस दौरान दोनों में मुठभेड़ हो गई. अपराधी ने उन पर अचानक तेजधार हथियार से हमला बोल दिया.