
भिवानी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी चोरी के आरोप में पिछले 21 सालों से फरार चल रहा था. पुलिस इस मामले मेंअ ब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
भिवानी: पुलिस ने आपराधिक मामलों में 21 सालों से फरार चल रहे उद्घघोषित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने जिला पुलिस को उद्घघोषित आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं.
ये भी पढ़ें:अवैध शराब पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, फैक्ट्री मालिक फरार
इन्ही निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए पीओ स्टाफ भिवानी के सहायक उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने अपनी टीम के साथ 21 साल से चोरी के मामले में फरार चल रहे एक उद्घोषित आरोपी को उत्तरप्रदेश के कासगंज से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी राजेंद्र के रूप में हुई है. आरोपी राजेंद्र ने अपने साथियों के साथ वर्ष 1999 में थाना तोशाम के अंतर्गत गांव बजीणा में 42 भेड़ और बकरी चोरी की थी.
ये भी पढ़ें:हिट एंड रन: फर्राटा भरती कार ने 23 वर्षीय युवक को कुचला, इलाज के दौरान मौत
इस बारे में थाना तोशाम में दर्ज मामले में वर्ष 1999 में उद्घघोषित आरोपी घोषित किया गया था. आरोपी थाना आदमपुर जिला हिसार में चोरी के मामले में दर्ज वर्ष 2002 में उद्घघोषित आरोपी घोषित किया गया था. पुलिस द्वारा मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी राजेंद्र को अदालत में पेश किया जाएगा जिसके बाद अदालत के अनुसार कार्यवाही की जाएगी.