भिवानी: मजदूर के बेटे ने सीनियर नेशनल कुश्ती में जीता कांस्य पदक
भिवानी

भिवानी के पहलवान श्रीकांत ने नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. मेडल लेकर वापस लौटे पहलवान का लोगों ने स्वागत किया.

भिवानी: पंजाब के जालंधर में आयोजित हुई 65वीं सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए गांव नौंरगाबाद के लाडले पहलवान श्रीकांत ने राज्य के साथ-साथ जिले व गांव का नाम रोशन किया है। 55 किलोग्राम भार में श्रींकात पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी पटखनी देते हुए कांस्य पदल पर कब्जा जमाया.

मेडल विजेता खिलाड़ी श्रीकांत पहलवान ने बताया कि मैंने अपने कोच व माता-पिता के आशीर्वाद से यह जीत हासिल की है। मुझे सिखाने में और आगे बढ़ाने में मेरे आदरणीय कोच साहब ब्रीजभान, रणवीर सिंह डाका भूपेन्द्र, हेमंत और साई इंचार्ज कुलदीप सिंह व अन्य का अहम योगदान है। साथ ही आर्य ड्रग्स के डायरेक्टर प्रवीण खरोलिया व राजु खरोलिया आर्य ने भी मुझे आगे बढ़ने व आने वाली मुश्किलों में बखुबी साथ दिया।

श्रीकांत पहलवान गांव नौंरगाबाद के रामपाल प्रजापति का छोटा बेटा है। रामपाल प्रजापति मजदूरी का कार्य करते हैं. इससे पहले भी श्रीकांत बैंकाक(थाईलैंड) में आयोजित एशियन कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीतकर अपने देश और गांव का नाम रोशन कर चुका है। वहीं गुवाहटी में हुए नेशनल खेलो इंडिया यूथ गेम्स सहित पांच-छह बार नेशनल मेडल अपने नाम कर चुका है.

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत पर सुभाष बराला का निशाना, कहा- कुछ लोग किसानों को कर रहे गुमराह

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2019 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2019 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.