
चप्पल चुनाव चिन्ह को लेकर चाचा-भतीजों में वाकयुद्ध जारी है. अभय के तंज पर भिवानी में मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय अभय चौटाला पर पलटवार किया.
भिवानीः जब से जेजेपी को चप्पल का चुनाव चिन्ह मिला है, तभी से सभी राजनीतिक पार्टियां उनकी खिल्ली उड़ाने का कोई मौका नहीं झोड़ती. वहीं इस रेस में अभय चौटाला कैसे पीछे रह सकते है. अभय चौटाला ने बीते दिनों एक बयान दिया कि जेजेपी नेता जहां जाए, वहां उनका चप्पलों से स्वागत करें.
वहीं चाचा के इस बयान पर भतीजे का जवाब आना तो लाजमी है. अभय के इस बयान पर दिग्विजय ने पलटवार करते हुए कहा कि जिसकी जैसी सोच होगी, वो वैसा ही बोलेगा. उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला तो विधानसभा के मंदिर में भी ऐसे ही बयान देते है.
दिग्विजय ने चाचा को बताए चप्पल के फायदे
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि चप्पल का प्रयोग हर किसी के लिए अलग होता है. दिग्विजय चौटाला ने अभय पर तंज कसते हुए कहा कि जिनकी सोच गोली बंदूक और जूती-चप्पल की हो उनसे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए चप्पल गरीब का साधन है. उसके पैरों की मुश्किलात और कठिनाइयां दूर करने का जरिया है.
उन्होंने कहा कि चप्पलें हमारे लिए चौ. देवीलाल और भगवान राम की खड़ाऊ के समान हैं. ये लेकर हम उनके सपनों को पूरा करेंगे. दिग्विजय यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे भी कहा कि परमात्मा ऐसे लोगों को सदबुद्धि दें और उनकी सोच को थोड़ा आगे बढ़ा दें, यहीं वो परमात्मा से प्रार्थना करते हैं.