
बुधवार को भिवानी पहुंचे जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने 16 अप्रैल से पहले अपने लोकसभा उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है.
भिवानी: चुनावों में अब कुछ ही समय बचा है और सभी राजनीतिक पर्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भी अपने उम्मीदवारों को 16 मार्च से पहले उतारने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा का जनाधार पूरे देश से खत्म हो रहा है और कांग्रेस की बस से हर रोज एक नेता कम हो रहा है.
विरोधियों पर साधा निशाना
आगे दुष्यंत ने कहा कि जेजेपी भिवानी से ऐसे युवा को मैदान में उतारेगी जो आने वाले 40 वर्षों तक जनता की सेवा करे. दुष्यंत चौटाला ने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का पूरे देश में ग्राफ गिर रहा है. साथ ही कहा कि ये परिवर्तन का दौर है और जनभावनाएं जेजेपी के साथ हैं. जेजेपी की जनसभाओं और हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम में उमड़ने वाला जनसैलाब बताता है कि लोग इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर कर क्षेत्रीय दलों को मजबूत करेंगे.
बीजेपी-कांग्रेस पर ली चुटकी
सभी पार्टी द्वारा लोकसभा कि 10-10 सीटें जीतने के दावे पर सांसद दुष्यंत चौटाला ने चुटकी लेते हुए कहा कि हर पार्टी अगर 10-10 सीटें जीतेगी तो 30 सीटें कहा से आएगी. साथ ही कांग्रेस की परिवर्तन रैली पर सांसद ने कहा कि ये यात्रा एक सप्ताह की बताई जा रही है. जिसमें हर रोज एक नेता कम हो रहा है. ऐसे में अंत में बस खाली हो जाएगी.