
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET का परिणाम घोषित कर दिया. इन परीक्षाओं में अधिक्तर छात्र फेल हो गए हैं. इस बार 3,32,366 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से 1,00,478 पुरुष और 2,31,885 महिलायें शामिल थी.
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज हरियाणा पत्रता परीक्षा के लेवल 1, 2, 3 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि इस परीक्षा में लेवल 1 पीआरटी का कुल 5. 71 प्रतिशत , लेवल 2 टीजीटी का कुल 4.78% एवं लेवल 3 पीजीटी का कुल 2.55% विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा शिक्षा विद्यालय बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि 5 और 6 जनवरी को हरियाणा पत्रता परीक्षा हुई. जिनमें कुल 332366 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से 100478 पुरुष और 231885 महिलायें शामिल थी.
उन्होंने बताया कि आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा पत्रता परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा रहा है, जिनमें से लेवल 1 में 2935 पुरुष पास हुए और 3737 महिलाएं पास हुई. इसी तरह लेवल 2 में 2,398 पुरूष और 3,528 महिलायें पास हुई और लेवल3 में 832 पुरुष और 1504 महिलायें पास हुई.
परीक्षा परिणाम को आप bseh.org.in या फिर results.indiaresults.com पर जाकर देख सकते हैं.
HTET Result 2019 ऐसे देखें
- ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- अब यहां सबसे ऊपर Result के टैब पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- अब यहां HTET Result 2018 पर क्लिक करें.
- अब दिए गए बॉक्स में रोल नंबर या नाम डालकर रिजल्ट सर्च करें.