
रविवार को सपना चौधरी ने कहा था कि वो एक कलाकार हैं और चुनाव लड़ने का उनका कोई इरादा नहीं, लेकिन अब उनकी कुछ तस्वीरें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ सामने आई है, जिसके राजनीतिक मायने निकालने जाने लगे हैं.
चंडीगढ़: 2004 में एक बॉलीवुड में एक फिल्म आई थी 'युवा', जिसमें गीतकार महबूब ने एक गाना लिखा था. 'कभी नीम-नीम कभी शहद-शहद', जी हां राजनीतिक पार्टियों का हाल कुछ ऐसा ही किया है डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी ने. वैसे उनके ठुमकों पर लाखों फैन घायल हो जाते हैं, लेकिन इन दिनों सपना चौधरी राजनीतिक पार्टियों को घायल कर रही हैं. अब खबर ये आ रही है कि सपना का 'सपना' बीजेपी ज्वाइन करने का हो चला है.
बस कुछ घंटों तक कांग्रेस में!
इससे पहले 23 मार्च तक कांग्रेस ने सपना चौधरी को मथुरा से ड्रीम गर्ल के खिलाफ उतारने का 'सपना' दिखाया, लेकिन रात होते-होते कांग्रेस पार्टी किसी ने किसी और उम्मीदवार को मथुरा से उतारने का फैसला कर लिया. फिर क्या अगले ही दिन सपना चौधरी ने भी मीडिया के सामने आकर कांग्रेस सीधा-सीधा कह दिया कि उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है. साथ ही सपना ने कहा कि प्रियंका गांधी के साथ उनकी जो तस्वीर सोशल मीडिया में सामने आ रही है वो काफी पुरानी है. सपना ने कहा कि मैं कलाकार हूं. चुनाव लड़ने की मेरी कोई मंशा नहीं है.
खंडन के बाद कांग्रेस का सबूत
सोशल मीडिया सहित न्यूज चैनल्स में भी ये खबर आई मथुरा से टिकट नहीं मिलने पर सपना ने ये फैसला लिया है. इसके बाद क्या था. कांग्रेस ने भी सबूत पेश कर दिया. यूपी कांग्रेस के सचिव नरेंद्र राठी ने कहा, 'सपना चौधरी आईं और खुद ही उन्होंने मेंबरशिप का फॉर्म भरा जिसमें उनके हस्ताक्षर हैं.
अब बीजेपी के साथ!
अब एक नई खबर सामने आई है, जी हां अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि सपना चौधरी बीजेपी ज्वाइन करने वाली हैं. हम ऐसा इस कह रहे हैं कि सपना चौधरी की तस्वीरें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ सामने आईं हैं.
गौर करने वाली बात
सबसे गौर करने वाली बात ये है कि फोटो में सपना ने वही ड्रेस पहनी हैं, जो उन्होंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक्त पहनी थी. यानी कल जब सपना कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन कर रही थीं, उसके बाद उन्होंने मनोज तिवारी से भी मुलाकात की थी.
ये राजनीति है..
ऐसे में अगर अब खबर ये आ जाए सपना चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये राजनीति है और यहां पल में माशा और पल मे तोला होते देर नहीं लगती.
अब सब क्लियर है!
तो पिछले 24 घंटों में सपना चौधरी की दो तस्वीर सामने आ चुकी हैं, जिसमें एक बार वो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ सामने आई जिसमें वो उनके साथ बैठी नजर आ रही है.
कलाकार वाली मुलाकात या चुनाव वाली?
मनोज तिवारी से मुलाकात के मायने निकाले जाए तो हो सकता है कि, सपना चौधरी दिल्ली के किसी सीट बीजेपी का उम्मीदवार हो सकती है. हालांकि सपना ने 24 मार्च को साफ किया था कि वो कलाकार हैं और चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी क्या मनोज तिवारी से मुलाकात एक कलाकार वाली मुलाकात है या फिर चुनाव वाली.