हरियाणा प्रदेश की तमाम बड़ी राजनीतिक खबरें एक नजर में
undefined

प्रदेश भर की बड़ी राजनीतिक खबर,सीएम की रैली से लेकर विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएंनेताओं के बीच से जनता के लिए निकली सौगातें

करनाल से मुख्यमंत्री फूकेंगे चुनावी बिगुल, रैली की तैयारियां पूरी

करनाल: जुंडला में 28 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की करनाल लोकसभा क्षेत्र में पहली रैली होने जा रही है. इस रैली को लेकर पूर्व सीपीएस और विधायक बख्शीश सिंह विर्क रैली स्थान का दौरा किया. उन्होंने दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

रैली को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं. करनाल लोकसभा की बहुत बड़ी रैली होगी. सीएम मनोहर लाल यहीं से लोकसभा चुनाव की शुरूआत करने जा रहे हैं.

परिवर्तन बस यात्रा में कांग्रेस का पीएम मोदी पर प्रहार, कहा 'पीएम मोदी गेम चेंजर नहीं नेम चेंजर हैं'

भिवानी: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी दंगल में अपने मनमुटाव भुलाकर कांग्रेसियों ने कमर कस ली है. बस परिवर्तन यात्रा को लेकर भिवानी पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया.
कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बार-बार पीएम मोदी को गेम चेंजर करने पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी गेम चेंजर नहीं नेम चेंज हैं'. मोदी ने कांग्रेस की हर योजना का नाम बदलने का काम किया है.

हरियाणा कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा, गुटों में बटे नेता एक बस में सवार

हिसार: प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को एक साथ लेकर कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा हिसार पहुंची. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में पहुंची. इस यात्रा में पूर्व सांसद नवीन जिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा, हिसार से पूर्व विधायक सावित्री जिंदल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर, पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह समेत काफी बड़े चेहरे मौजूद रहे.

कांग्रेस द्वारा एकजुटता के तमाम दावे किए जा रहे हैं लेकिन काफी समय से कांग्रेस के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने के कारण चर्चा में रहने वाले पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने गृह जिले में भी इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार का कोई भी सदस्य इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचा. गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई दोनों ही हिसार जिले की विधानसभा से विधायक हैं.

चरखी दादरी में परिवर्तन बस यात्रा में दिखी फूट, कांग्रेसी नेताओं ने किए अलग-अलग कार्यक्रम

चरखी दादरी: कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा के दौरान पार्टी के तमाम बड़े नेता एकजुट होते हुए स्वागत कार्यक्रमों में पहुंचे. दादरी पहुंची इस यात्रा में सांसद श्रुति चौधरी का हाथ पकडक़र कांग्रेस नेताओं ने वोट की अपील की. इससे राजनीतिक हल्कों में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से श्रुति चौधरी का नाम लगभग फाइनल है.

यहां जिले के कांग्रेसियों में गुटबाजी देखने को मिली. नतीजतन कांग्रेस आला नेताओं को भी दादरी जिले में ही तीन अलग-अलग कार्यक्रम करने पड़े. यहां तक कि एक कार्यक्रम से तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर और विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने भी दूरी बनाए रखी.

रणबीर गंगवा ने कांग्रेस को बताया गुटों की पार्टी
हिसार: माडल टाऊन में हरियाणा मीडिया क्लब द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान राज्य सभा पूर्व सदस्य और नलवा के पूर्व विधायक रणबीर गंगवा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साथा. उन्होंने ने कहा कि हुड्डा, कुलदीप, रणदीप सूरजेवाला और अशोक तंवर के गुटों में कांग्रेस बटी है.

भाजपा में शामिल होने पर कहा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पारदर्शी नीतियों और भाजपा के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीयता की भावना से बेहद प्रभावित हुए हैं. इसलिए उन्होंने भाजपा को सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुना है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में तमाम भर्तियां परदर्शिता के साथ हुई है.

मंत्री नायब सिंह सैनी ने बस यात्रा को प्रियंका का चला हुआ कारतूस बताया है.
कुरुक्षेत्र: राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र से राजकुमार सैनी के लोकसभा चुनाव लड़ने पर स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की बस यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि बस यात्रा प्रियंका गांधी का चला हुआ कारतूस है.
इस कार्यक्रम के दौरान नायब सैनी ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा श्रमिकों के लिए और कामगारों के लिए चलाई गई योजनाओं की और सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभों की जानकारी कार्यकर्ताओं के साथ सांझा की.

अभय चौटाला ने कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा को दिखावा बताया है.

सिरसा: इनेलो नेता अभय चौटाला ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं की एकजुटता को दिखावा मात्र बताया है. उन्होंने कहा कि एक बस में सवार कांग्रेस नेताओं के मनभेद समाप्त नहीं हो रहे हैं. साथ ही अभय चौटाला ने कहा कि संसदीय चुनावों के लिए 16 अप्रैल से आवेदन भरे जाएंगे और इनेलो उससे पूर्व ही 14 अप्रैल को पार्टी की सभी दस संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे. बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कराने के लिए वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. अभय सिंह चौटाला ने इनेलो से अलग हुए विधायकोंको सबक सिखाने की ठान ली है.

अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने पर मनीष ग्रोवर ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

रोहतक: अंतरिक्ष मे सफलता पाने वाले विश्व के चौथे देश बनने पर कैबिनेट मंत्री मनीष ग्रोवर ने देश के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा अब जनता खुद ही तय करे देश किसके हाथो में सुरक्षित है. उन्होंने कहा जनता 70 साल के इतिहास को उठाकर देखें, गौरतलब है कि आज देश के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष परीक्षण करते हुए 300 किलोमीटर दूर लो ऑर्बिट सैटेलाइट को मार गिराया. भारत इस उपलब्धि के साथ विश्व का चौथा देश बन गया है.


    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.