अब किसानों ने अपना विरोध दर्ज करने के लिए अपनी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अनिल विज की जेपी नड्डा से ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. ये मुलाकात दिल्ली में हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान अनिल विज ने जेपी नड्डा से किसान आंदोलन, हरियाणा में मौजूदा राजनीतिक हालात समेत कई विषयों पर चर्चा की है.
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन एक महीने से भी ज्यादा वक्त से जारी है. हरियाणा में भी किसान आंदोलन का काफी असर देखने को मिल रहा है. अब किसानों ने अपना विरोध दर्ज करने के लिए अपनी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अनिल विज की जेपी नड्डा से ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़िए: सिरसा में किसान महापंचायत के दौरान डिप्टी सीएम के घर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किसानों ने आंदोलन तेज करने के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की है. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आज 'पगड़ी संभाल' दिवस है. केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने के लिए 23 से 27 फरवरी के बीच कई कार्यक्रम आयोजित करने घोषणा की.
ये भी पढ़िए: नए डीजीपी के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने मुख्य सचिव को भेजे 7 नाम, दो मार्च को हो सकती है नियुक्ति