
हाईकोर्ट में याचिका दायर करके बबीता ने प्रमोशन की मांग की है. मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने बबीता फोगाट को कहा कि वह अगली सुनवाई पर गीता फोगट का नियुक्ति पत्र पेश करें. इसी के साथ कोर्ट ने मामले की सुनवाई 9 मई तक स्थगित कर दी है.
चंड़ीगढ़: बबीता फोगाट ने छह साल से प्रमोशन न होने पर सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में सवाल उठाया गया है कि गीता फोगाट डीएसपी हैं, लेकिन बहन से ज्यादा मेडल जीतने के बावजूद एसआई पद से बबीता का प्रमोशन नहीं हो रहा है.अब हाईकोर्ट में याचिका दायर करके बबीता ने प्रमोशन की मांग की है. मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने बबीता फोगाट को कहा कि वह अगली सुनवाई पर गीता फोगट का नियुक्ति पत्र पेश करें. इसी के साथ कोर्ट ने मामले की सुनवाई 9 मई तक स्थगित कर दी है.
चरखी दादरी जिले के गांव बलाली की बबीता फोगाट ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. इस उपलब्धि के आधार पर सरकार ने बबीता को 2013 में हरियाणा पुलिस में एसआई बनाया था. इस समय बबीता मधुबन में तैनात हैं, लेकिन छह साल की नौकरी होने के बावजूद उन्हें प्रमोशन नहीं मिला है.जबकि एसआई बनने के बाद भी वह देश के लिए लगातार मेडल जीत रही हैं. बबीता ने बताया कि उन्होंने प्रमोशन के लिए दो आधार बनाए हैं.
इनमें एक उनकी अभी तक की सभी उपलब्धियां और दूसरा, बहन गीता फोगाट से ज्यादा उनके मेडल. जब उनके पास गीता से ज्यादा मेडल हैं, तो वह एसआई के पद पर क्यों रहे. बबीता फोगाट ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अपने प्रमोशन की मांग रखी है.
गौरतलब है कि गीता फोगाट के हाईकोर्ट जाने पर ही सरकार ने उन्हें प्रमोट करके डीएसपी बनाया था और अब बबीता भी प्रमोशन के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई है.