
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इस बार चुनाव आयोग ने सी विजल एप का लान्च किया था. ऐसा पहली बार हुआ है जब चुनावों में आम लोगों की समस्याओं का निवारण करने के लिए ऐप बनाई गई है. इस ऐप की शुरुआत सार्थक भी नजर आ रही है.
चंडीगढ़: हर बार चुनावों में राजनीतिक पार्टियों द्वारा कई बार आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है. इस बार आचार संहिता की शिकायतों को लेकर ही सी विजल ऐप का लॉन्च किया गया. ये ऐप चुनाव आयोग और आम लोगों के लिए काफी फायदेमंद भी साबित हो रही है. बता दें कि मंगलवार सुबह तक ऐप पर 368 शिकायतें आई थी, जिसमें में बस 11 पेंडिंग है और बाकी शिकायतों पर कार्रवाई हो चुकी है.
आयोग की तरफ ये प्रयास किया गया था कि आम लोग चुनाव आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन की सीधी शिकायत आयोग को दे सकें. साथ ही शिकायतों पर इससे जल्द कार्रवाई हो सके. हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ इंद्रजीत ने कहा कि जिस सोच के साथ आयोग की तरफ से इसकी शुरुआत की गई थी वह काफी हद तक सार्थक साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि लोग काफी सचेत हैं और जहां भी लोगों को लगता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है लोग एप के माध्यम से शिकायतें भेज रहे हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि सी विजल ऐप पर कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिसमें रिटर्निंग अधिकारी और असिस्टेंट रिटर्निंग अधिकारी इस की मॉनिटरिंग करते हैं. इसके लिए जिला स्तर पर अधिकारियों के पास पूरी मैनपॉवर है. अधिकारियों की तरफ से कमेटियां और टीमें बनाई गई हैं और जैसे ही शिकायत मिलती है कमेटियों की तरफ से तुरंत उस पर कार्रवाई की जाती है.