
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी जोरों पर हैं. 24 और 26 मार्च को पूरे प्रदेश में सीएम सहित भाजपा के बडे़ नेता जगह-जगह जनसभा कर लोगों को संबोधित करेंगे.
दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए केंद्रीय चुनाव प्रचार और कार्यक्रम समन्वय समिति ने सूचना जारी की है. 24 और 26 मार्च को हरियाणा में भाजपा के बड़े नेता चुनावी जनसभाएं करेंगे.
24 मार्च को सीएम मनोहर लाल खट्टर रोहतक में, अंबाला और कालका में चुनावी जनसभा को संभोधित करेंगे. सांसद मीनाक्षी लेखी फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके साथ ही हरियाणा भाजपा प्रभारी कलराज मिश्र और कृष्ण पाल गुर्जर भी अलग-अलग चुनावी जनसभा कर लोगों को संबोधित करेंगे.

साथ ही 26 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा हरियाणा में लोकसभा चुनावों के चलते जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही तरुण चुघ करनाल और भाजपा की कद्दावर लेता सुश्री उमा भारती सोनीपत में जनसभा को संबोधित करेंगी.