
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अलीगढ़ पहुंचे. हुड्डा अलीगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन कराने के लिए गए थे. वहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से पार्टी मजबूत हुई है.
चंडीगढ़/अलीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सेना व शहीदों पर राजनीति करने के बारे में कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल की दो नीतियां होती है. एक राष्ट्र नीति और दूसरी राज्य नीति. उन्होंने कहा जब सवाल राष्ट्र का आता है और देश पर हमला हो या सेनाओं की बात हो तो सभी राजनीतिक दलों को एक होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जो जवान शहीद होते हैं, वो एक पार्टी या सरकार के लिए नहीं होते हैं . वह देश के लिए शहीद होते हैं और किसी भी राजनीतिक दल को सेना या शहीद पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अलीगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन कराने के लिए अलीगढ़ आए थे. इस दौरान प्रियंका गांधी के कांग्रेस संगठन में शामिल होने के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के आने से पार्टी मजबूत हुई है.
वहीं राहुल गांधी पर बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि यह आरोप है और आरोप कोई भी लगा सकता है .उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है जो 5 साल पहले भारतीय जनता पार्टी वायदे करके सत्ता में आई थी तो आज जनता उसका हिसाब लेगी.हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने जनता को तमान सपने दिखाए थे जो अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं. सत्तारूढ़ सरकार ने 15- 15 लाख रुपए देने की बात कही थी. वहीं किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है.