नहीं बदलेगा INLD के कार्यालय का पता, प्रवीण अत्रे ने ये बताई वजह
Breaking

इनेलो प्रवक्ता प्रवीण अत्रे ने पार्टी कार्यलय के बदलने की संभावनाओं पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यालय हसीन से विधायक के सिंह रावत के नाम पर था, लेकिन उनके बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद अब यह फ्लैट खाली हो गया हैं, और आगे पार्टी इसे किसी दूसरे विधायक के नाम पर चलाएगी.

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल के राज्य प्रवक्ता प्रवीण अत्रे ने चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय बदलने की संभावनाओं से इंकार किया है.पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का वर्तमान कार्यालय हथीन से विधायक केसी रावत के नाम पर था, लेकिन उनके बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद अब यह फ्लैट खाली हो गया हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी इसे अपने किसी दूसरे एमएलए के नाम पर करवा कर अपना कार्यालय यहीं से चलाएगी.

गौरतलब हो कि इससे पहले इनेलो का कार्यालय सेक्टर 3 चंडीगढ़ में चलता था. यह फ्लैट डबवाली से पार्टी विधायक नैना चौटाला के नाम पर था, लेकिन चौटाला परिवार में फूट के बाद उन्होंने फ्लैट खाली करवा लिया था और वर्तमान में INLD का ऑफिस चंडीगढ़ के सेक्टर 4 में 47 नंबर प्लैट में चल रहा है.

इंडियन नेशनल लोकदल के राज्य प्रवक्ता प्रवीण अ

इनेलो में मची उथल पुथल पर बोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्री ने कहा कहा कि इनेलो के कार्यकर्ता पूरी तरह से संगठित हैं और पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला में उनकी पूरी आस्था है. यह पहली बार नहीं हुआ है जब इनेलो मुश्किल दौर से गुजर रही है. इससे पहले 1977, 1982 और 1987 में भी इस तरह की दौर पार्टी देख चुकी है, लेकिन हर बार पार्टी पहले से अधिक मजबूत हुई है. इस बार भी इतिहास दोहराया जाएगा.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.