
चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में अभय चौटाला ने भी नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वो पहले इस्तीफे का पत्र देखेंगे, फिर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
चंडीगढ़: अभय चौटाला के इस्तीफे पर विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वो पहले इस्तीफे का पत्र देखेंगे. उसके बाद चिट्ठी पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे. स्पीकर ने कहा कि जिन विधायकों पर आरोप है उनसे भी इसके साक्ष्य मांगे जाएंगे.
दोनों तरफ से बयान आने पर फिर कोई कार्रवाई की जाएगी. स्पीकर ने बताया कि वो सोमवार या मंगलवार को विधानसभा जाएंगे और फिर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी पार्टी की ओर से कोई भी इस्तीफे की बात नहीं आई है. मीडिया के माध्यम से ये जानकारी सामने आई है. उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष के मामले में कोई भी आवेदन नहीं आया है.