राहुल गांधी की चुनावी हुंकार, पहुंचेंगे यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल

प्रदेश में शुक्रवार के दिन काफी राजनीतिक हलचल देखने को मिल सकती है, क्योंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज प्रदेश का दौरा करने जा रहे हैं. राहुल गांधी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में कई जगह पार्टी का प्रचार-प्रसार करने पहुंच रहे हैं.
चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज का दिन काफी खास हो सकता है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरियाणा के दौरे के साथ प्रदेश में पार्टी की जमीन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे. आपको बता दें बस परिवर्तन यात्रा 26 फरवरी को गुरुग्राम से शुरू हुई थी, जिसका हिस्सा राहुल गांधी बनेंगे और पार्टी का प्रचार करेंगे.
कब और कहां पहुंचेंगे राहुल गांधी
- दोपहर 1:30 पर यमुनानगर से चुनावी सभाएं शुरू होंगी.
- 2:30 पर यमुनानगर के कन्हैया चौक पर पार्टी के कार्यकर्ता अध्यक्ष का स्वागत करेंगे.
- संत निसचल सिंह स्कूल पर 2:45 पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
- 3:00 बजे राहुल गांधी यमुनानगर के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.
- 3:15 तक परिवर्तन बस यात्रा जोरीआं नाका पहुंचेगी.
- बस यात्रा 3:30 बजे रादौर बस स्टैण्ड पहुंचेगी और लाडवा के लिए रवाना होगी, जहां राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
- लाडवा के बाद 5:15 बजे बस करनाल के इंदरी पहुंचेगी और 5:30 बजे समोरा में कार्यकर्ता राहुल गांधी का स्वागत करेंगे.
- शाम 6:00 बजे बस यात्रा करनाल के आईटीआई चौक पहुंचेगी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और जीत का मंत्र देंगे.