हरियाणा कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सपना चौधरी ?
undefined

शनिवार देर रात कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की. सूची में मथुरा लोकसभा सीट के प्रत्याशी का भी नाम है. पार्टी ने यहां से महेश पाठक को टिकट दिया है. यानी कि सपना के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है.

चंडीगढ़:जानीमानी हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं और ये खबर सबसे पहले आपको ETV BHARAT ने ही दी थी.

मथुरा से नहीं तो आखिर कहां से चुनाव लड़ेंगी सपना चौधरी?
सपना चौधरी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर के आवास पर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया गया. अब सवाल ये है कि सपना चौधरी अगर मथुरा से चुनाव नहीं लड़ रहीं हैं तो पार्टी उन्हें कहां से टिकट दे सकती है और क्यों.

हरियाणा के साथ ही यूपी में लोकप्रिय हैं सपना
हरियाणा के साथ ही यूपी में लोकप्रिय हैं सपना

ड्रीम गर्ल को टक्कर नहीं देंगी सपना!
सपना को मथुरा से प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें थीं, लेकिन कांग्रेस ने देर रात महेश पाठक को प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी. लेकिन अटकलें ये भी लगाई जा रही है कि कांग्रेस सपना चौधरी हरियाणा से चुनाव लड़ाने की सोच रही है. हलांकि सपना चौधरी हरियाणा की किस सीट चुनाव लड़ेंगी ये साफ नहीं है. हरियाणा के अलावा अगर यूपी की करें तो यहां कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है, ऐसे पश्चिम यूपी से भी लोकप्रियता को देखते पार्टी ने यहां के किसी सीट से लड़ सकती है.

इससे पहले हाल ही में उन्‍होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी.सपना चौधरी इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार कर सकती हैं.

इन वजहों से सपना को यूपी से प्रत्याशी बनना चाहती है कांग्रेस
सपना चौधरी की हरियाणा के साथ दूसरे राज्‍यों में भी जबरदस्त लोकप्रियता है. बिग-बॉस में हिस्सा लेने के बाद उत्‍तर प्रदेश और बिहार में उनकी अच्‍छे खासे फैन बन चुके हैं और पिछले कुछ समय में वो इन दोनों राज्यों में काफी शोज भी कर रही हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है.
इन चुनावों में एक तरफ जहां बीजेपी सेलेब्रेटी चेहरों में दिलचस्पी दिखा रही है तो वहीं कांग्रेस ने सपना चौधरी को दल में शामिल कर साफ संकेत दे दिए हैं वो भी इस चुनाव में बीजेपी से कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए तैयार है.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद सपना ने प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद सपना ने प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की.

सपना का 'A to Z'
वैसे हरियाणा के लोगों को ये बताने की जरुरत तो नहीं है कि सपना चौधरी कौन हैं, लेकिन चलिए फिर भी एक बार उनके सफर पर एक नजर डाल लेते हैं
सपना चौधरी हरियाणा की एक मशहूर डांसर और एक्टर हैं. 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में जन्मीं सपना का शुरुआती जीवन मुश्किल भरा था. सपना के पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे. उनके घर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी. बेहद कम उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आर्केस्ट्रा के साथ की. घर का खर्च चलाने के लिए उन्होंने डांस को अपना करियर चुना. वे अब तक कई स्टेज शो कर चुकीं हैं. सपना हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उनका 'हट जा ताऊ' गाना काफी हिट हुआ था. इसके अलावा अगर हम देश में उनकी लोकप्रियता की बात करें तो रियलिटी शो बिग-बॉस के दौरान उनकी लोकप्रियता में और इजाफा हुआ. अगर विवादों की बात करें तो बता दें कि विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है.

सपना चौधरी जहां, विवाद वहां!
एक बार 22 जून 2018 को जब वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी से मिनले के लिए 10 जनपथ पहुंच गईं. हालांकि वे उनसे मिल नहीं पाई थी, लेकिन मिलने का समय जरूर मांगा था. उसी समय बीजेपी सांसद अश्विनी चोपड़ा ने सपना चौधरी को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्हें ठुमके वाली कह दिया था. इस पर काफी बवाल हुआ था.
वीरे की वेडिंग’ के गाने ‘हट जा ताऊ’ को लेकर विवाद हुआ था. यह गाना सपना चौधरी पर फिल्माया गया था, हरियाणवी गायक विकास कुमार ने सपना चौधरी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को 7 करोड़ का लीगल नोटिस भेज दिया था.

सपना चौधरी अपनी एक रागिनी के कारण विवादों में आईं थीं. 17 फरवरी 2016 को गुड़गांव के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सपना चौधरी ने रागिनी 'बिगड़ग्या' गाईं थीं. इस रागिनी के जरिए उन्होंने दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्द बोले थे.


रागिनी के बोलों पर आपत्ति जताते हुए हिसार में बहुजन आजाद मोर्चा ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद सपना चौधरी के खिलाफ गुड़गांव में एफआईआर दर्ज की गई थी.इसके बाद सपना चौधरी के खिलाफ गुड़गांव में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सपना चौधरी को लेकर भद्दे कमेंट्स किए गए और चरित्र हनन की कोशिश की गई. इस बात से आहत होकर सपना चौधरी ने जहर निगल कर आत्महत्या की कोशिश की.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.