लोकसभा चुनाव: प्रदेश भाजपा ने हाईकमान को सौंपी उम्मीदवारों की लिस्ट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि हरियाणा प्रदेश भाजपा ने हाईकमान को उम्मीदवारों की लिस्ट सौंप दी है. अब उम्मीदवारों के नाम का अंतिम फैसला केंद्रीय मंडल करेगा.
दिल्ली/ चंडीगढ़: दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि हरियाणा प्रदेश भाजपा ने हाईकमान को उम्मीदवारों की लिस्ट सौंप दी है. अब उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के केंद्रीय नेतृत्व करेगा.
भाजपा प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों को बूथ स्तर पर चुनौती मानकर चल रही है. भाजपा ने जीत के लिए पूरी तैयारी कर ली है. भाजपा सभी 10 की 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला