
चंडीगढ़ में पुलिस ने होली में हुड़दंग मचाने वालों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त दिखाई दी.होली के दिन चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों को यही संदेश दिया कि वे होली का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनाए.
चंडीगढ़: होली के मौके पर जहां शहर भर में लोगों ने उत्साह के साथ होली मनाई, तो वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने होली में हुड़दंग मचाने वालों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त दिखाई दी.पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों की गाड़ियों का चालान कर दिया.
बता दें कि पुलिस ने शहर भर में जगह-जगह नाके लगा रखे थे. ताकि लोग हुड़दंग बाजी ना कर सके. होली के दिन चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों को यही संदेश दिया कि वे होली का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनाए.
चंडीगढ़ के ट्रैफिक मार्शल विजय कुमार ने बताया कि पूरे शहर में चंडीगढ़ पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है. जिस वजह से हुड़दंग करने वालों पर काफी नियंत्रण रखा गया है. वहीं जो लोग बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे थे या शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे. उनके चालान काटे गए और उनके वाहन भी जब्त किए गए. लेकिन फिर भी कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है और शहर में शांति का माहौल बना हुआ है.