
दादरी-सतनाली रोड पर मंगलवार के दिन गांव कादमा में पॉवर हाउस के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हा गई.
चरखी दादरी: मामला मंगलवार का है जब महेंद्रगढ़ जिले के गांव बारड़ा निवासी धर्मपाल अपने साथी करतार सिंह के साथ एक शोक सभा में भिवानी जा रहे थे. धर्मपाल जब कादमा गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी. इस हादसे में धर्मपाल की तो मौके पर मौत हो गई जबकि करतार सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया.
पुलिस को सूचना मिलते ही दोनों युवकों को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि पिकअप चालक मौके से फरार हो गया था. जिसकी तलाश जारी है.