
नेशनल हाइवे 152डीके लिए अधिग्रहीत भूमि की मुआवजा राशि को लेकर 25वें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा. इस दौरान भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढू़नी ने सरकार को बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है.
चरखी दादरीः नेशनल हाइवे 152डीके लिए अधिग्रहीत भूमि की मुआवजा राशि को लेकर 25वें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा. इस दौरान भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढू़नी सहित, खाप पदाधिकारियों ने नई रणनीति के अनुसार बड़ा आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है.
26 फरवरी से नेशनल हाइवे के लिए अधिग्रहण होने वाली 600 एकड़ जमीन की मुआवजा राशि दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ देने की मांग कर धरना दे रहे जिले के 17 गांवों के किसान धरने पर डटे हुए हैं.
सरकार कर रही है मनमर्जी- चढ़ूनी
शुक्रवार को भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढू़नी धरने पर पहुंचे और किसानों की मांगों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण के नाम पर सरकार मनमर्जी के रेटों पर किसानों की जमीन छिन रही है. इसके बदले किसानों को उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा, जिसके कारण किसान को भूखे मरना पड़ रहा है.

'किसान और मजदूर लड़ेंगे चुनाव'
गुरनाम सिंह चढू़नी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं तो धरना-प्रदर्शन प्रदेशभर में फैलाकर सरकार के गले की फांस बना देंगे. किसानों को साथ लेकर भाकियू भी सरकार के खिलाफ प्रचार करेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय किसान-मजदूर पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी और किसानों व मजदूरों को आगे लाकर चुनाव लड़ाएंगे.