
मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने पांच टीमों के फाइनल में 484.8 अंक के साथ पहला स्थान हासिल करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
चरखी दादरी: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने ताइपै के ताओयुआन में चल रही 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में क्वालीफिकेशन में नया विश्व रिकार्ड बनाया है. इस स्पर्धा में मनु की जोड़ी ने तीसरी बार अपना ही रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक भी जीता. मनु की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों के साथ-साथ परिजनों ने खुशियां मनाई.
दादरी की बेटी मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने इससे ठीक एक महीने पहले दिल्ली में इसी स्पर्धा में आईएसएसएफ विश्व कप में सोने का तमगा जीता था. क्वालीफिकेशन में 17 वर्षीय मनु और 16 वर्षीय सौरभ ने मिलकर 784 अंक बनाए थे. रुस की वितालिना बातसरासकिना और आर्तम चेर्नोसोव के पांच दिन पहले यूरोपीय चैंपियनशिप में बनाये गये रिकार्ड को तोड़ा.
पिता रामकिशन भाकर का कहना है कि मनु ने लगातार अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश-विदेश में मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है. मनु ने अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए विश्व रिकार्ड बनाकर साबित कर दिया है. देशवासियों का प्यार और दुआओं की बदौलत ही मनु इस मुकाम पर पहुंची है. मनु का अलग लक्ष्य आगामी दिनों में होने वाले विश्व चैंपियनशीप में भी नया रिकार्ड बनाकर देश के लिए सोना जीतना है. इतना ही नहीं बल्कि इस मुकाम पर पहुंचने वाले चुनिंदा खिलाडिय़ों में मनु ने अपनी पहचान कायम की है. यह उसके लिए ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश के लिए गर्व है.