गेट तोड़कर अंदर घुसे बदमाश, शराब ठेके में सो रहे युवक की गला रेतकर की हत्या

दादरी-रोहतक रोड पर गांव कोहलावास बस स्टैंड के समीप स्थित शराब के ठेके में अज्ञात बदमाशों ने अंदर सो रहे कारिंदे की गला रेतकर हत्या कर दी.
चरखी दादरी: गांव कोहलावास निवासी 55 वर्षीय सतपाल सिंह गांव के ही बस स्टैंड स्थित शराब ठेके पर काम करता था. बीती देर रात वह शराब ठेका का गेट बंद करके अंदर सो रहा था. देर रात अज्ञात लोग ठेके का गेट तोड़कर अंदर घुसे. हमलावरों ने अंदर सो रहे सतपाल की तेज हथियार से गला रेतकर हत्या कर फरार हो गए. सुबह ठेके का सेल्समैन मौके पर पहुंचा तो अंदर सतलपाल मृत पड़ा था. सेल्समैन ने घटना की जानकारी ठेकेदार और पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस