व्यापारियों और दुकानदारों ने कहा - 'सुरक्षा को ध्यान में रखकर करेंगे मतदान'

दुकादारों ने बताया कि नोटबंदी के बाद से ये बात किसी से छिपी नही है कि उनके जैसे छोटे दुकानदार को नोटबंदी का कोई खास फायदा नही हुआ. हालाकि दुकानदारों ने जीएसटी लागू होने को लेकर कहा कि उनके काम में इससे पारदर्शिता आई है. उन्होंने कहा कि आज देश को एक साफ छवी और बहादुर प्रधानमंत्री की जरूरत है, इसलिए वो अपना वोट देश की सुरक्षा को ध्यान में रखकर देंगे.
फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव -2019 को लेकर तिगांव के बाजार के व्यापारियों ने कहा है कि भले ही हमारी समस्याएं अभी खत्म नही हुई हो, लेकिन वो देश की सुरक्षा को ध्यान में रखकर मतदान करेंगे.
व्यापारी और दुकानदार हुए एकजुट