
प्रदेश में बढ़ती चोरी और लूट जैसी वारदातों को लेकर हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता पराग शर्मा का विवादित बयान सामने आया है.
फरीदाबादः प्रदेश में बढ़ती चोरी और लूट जैसी वारदातों को लेकर हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता पराग शर्मा का विवादित बयान सामने आया है. बढ़ते अपराधों पर प्रवक्ता ने कहा कि चोरियां तो तिरुपति बालाजी में भी होती हैं.
शुक्रवार को पराग शर्मा बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा के द्वारा शहर की सड़कों पर गंगाजल छिड़के जाने के मामले में कार्रवाई ना होने से नाराज होकर धरना देने पहुंची थी.
इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि प्रदेश में आए दिन चोरी, लूटपाट और डकैती जैसी वारदातें बढ़ रही है तो इस पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि चोरी की घटनाएं यहीं नहीं बल्कि तिरुपती बालाजी मंदिर में भी होती हैं.