
कलराज मिश्र ने कहा कि अगर ऐसा विरोध उनके प्रदेश में हुआ होता तो वह नीचे उतर कर गोली मार देते. आपको बता दें कि विजय संकल्प जनसभा में लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र कार्यकर्ताओं को चुनावी मूल मंत्र देने के लिए पहुंचे थे.
फरीदाबाद: शहर में आज हरियाणा भाजापा की पहली विजय संकल्प जनसभा आयोजित की गई. इस जनसभा में लोगों द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का जमकर विरोध किया गया.इस मौके पर मौजूर हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र को यह बात नागावार गुजरी, नतीजतन उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए धमकी दे दी.
कलराज मिश्र ने कहा कि अगर ऐसा विरोध उनके प्रदेश में हुआ होता तो वह नीचे उतर कर गोली मार देते. आपको बता दें कि विजय संकल्प जनसभा में लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र कार्यकर्ताओं को चुनावी मूल मंत्र देने के लिए पहुंचे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के शुरू में ही पहुंचे कुछ लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का विरोध करना शुरू कर दिया और कहा कि वह मोदी भक्त हैं, लेकिन वे कृष्ण पाल गुर्जर को सांसद के रूप में नहीं देखना चाहते हैं.