लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा पुलिस अलर्ट, फरीदाबाद में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ घोषित
Breaking

हरियाणा पुलिस ने चुनावों से पहले फरीदाबाद के 2036 पोलिंग बूथ में से 844 को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित कर दिए हैं. जिनको लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

फरीदाबाद: लोकसभा क्षेत्र फरीदाबाद में 41 प्रतिशत बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं. फरीदाबाद में कुल 2036 पोलिंग बूथ हैं. जिनमें से 844 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं. हथीन विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक और बल्लभगढ़ विधानसभा में सबसे कम अतिसंवेदनशील बूथ हैं.

पोलिंग बूथों की जानकारी देते संवाददाता रुस्तम जाखड़

लोकसभा क्षेत्र में कुल पोलिंग बूथों की संख्या 2036 है. इनमें से 1351 पोलिंग बूथ फरीदाबाद जिले में और 685 पोलिंग बूथ पलवल जिले में आते हैं. फरीदाबाद जिले में 30.01 पोलिंग बूथ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं. यहां पर सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 446 पोलिंग बूथों में से 147 बूथों को संवेदनशील व 299 पोलिंग बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है.

पलवल जिले के कुल बूथों में से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का प्रतिशत 59.56 है. कुल 685 पोलिंग बूथ में से संवेदनशील बूथों की संख्या 191 व अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 207 है. पलवल जिले के हथीन विधानसभा क्षेत्र को सबसे संवेदनशील माना जा रहा है. यहां पर 74.49 पोलिंग बूथों को संवदेनशील व अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. कुल 247 पोलिंग बूथों में से 50 को संवेदनशील व 134 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है.

फरीदाबाद जिले में तिगांव और पृथला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ हैं. पृथला में 28 बूथों को संवेदनशील, 64 बूथों को अतिसंवेदनशील और तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 48 पोलिंग बूथों को संवेदनशील व 66 पोलिंग बूथों को अतिसंवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा गया है. बल्लभगढ़ जिले में सबसे कम अतिसंवेदनशील बूथ रखे गए हैं. यहां कुल 207 पोलिंग बूथों में से केवल 13 बूथ अतिसंवेदनशील हैं, जबकि 25 पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है.

पुलिस ने जिले के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों की सूची तैयार कर ली है. मतदान के दिन इन पोलिंग बूथों पर खास नजर रखी जाएगी. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियां कर ली हैं.

लोकसभा क्षेत्र फरीदाबाद के संवेदन और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ

क्षेत्र बूथ संख्या संवेदनशील बूथ अतिसंवेदनशील बूथ
हथीन 247 50 134
होडल 197 42 93
पलवल 241 55 72
पृथला 209 28 64
NIT फरीदाबाद 232 12 22
बड़खल 230 20 19
बल्लभगढ़ 207 25 13
फरीदाबाद 204 58 23
तिगांव 269 48 66
    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.