प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर लगेगी रोक! पुलिस ने शुरू किया नया अभियान

शहर में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस ने टोहाना में गाड़ियों की चेकिंग की और करीब 40 वाहनों के चालान भी काटे.
फतेहाबादः शहर में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस ने टोहाना में गाड़ियों की चेकिंग की और करीब 40 वाहनों के चालान भी काटे.
शहर में शुरु हुआ चेकिंग अभियान
वहीं लाइसेंस नहीं होने के चलते मौके पर ही चलाना की प्रक्रिया को निपटाया गया. इसके बारे में शहर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि शहर में अलग-अलग जगह पर चेकिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि लगतार हो रही चोरियों और लूटपाट जैसे अपराधों के मद्देनजर ये चेकिंग की जा रही है.