
सोमवार के दिन फतेहाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जहां सब्जी और फल की रेहड़ी लगाने वालों ने थाने में ही मंडी लगा ली.
फतेहाबाद: ट्रैफिक व्यवस्था के चलते पुलिस ने शहर में कई दिनों से काफी सख्ती की हुई है. जिसके चलते सड़क पर सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों को पुलिस ने अपनी रेहड़ियां हटाने का आदेश दे दिया. जिसके बाद रेहड़ी वालों ने इस बात का विरोध किया और थाने में ही अपनी रेहड़ियां लेकर पहुंच गए.
थाना एसएचओ निहाल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बाजार में रेहड़ी नहीं लगाने के आदेश के चलते रेहड़ी वाले नाराज थे और वे अपनी समस्या को लेकर थाने में ही रेहड़ी लाकर खड़े हो गए. आपको बता दें कि सिटी थाना एसएचओ और ट्रैफिक थाना एसएचओ सहित अन्य अधिकारियों ने रेहड़ी वालों को बाजार में रेहड़ी लगाने से मना किया है. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर रेहड़ी वाले मान गए हैं और कल तक उच्चाधिकारियों से बातचीत करवाकर रेहड़ीवालों को उचित जगह उपलब्ध करवा दी जाएगी.