नहर पर कपड़े धोने गई मां-बेटी, डूबने से बेटी की मौत

टोहाना इलाके की गांव जमालपुर में नहर मे कपड़े धोने के लिए गई मां-बेटी नहर में गिर गई.
फतेहाबाद: टोहाना इलाके की गांव जमालपुर में नहर मे कपड़े धोने के लिए गई मां-बेटी नहर में गिर गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत नहर में छलांग लगा दी तथा लडकी की मां को निकाल लिया जबकि लडकी की मौत हो गई. राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां लडकी को मृत घोषित कर दिया गया.
अजमेर सिंह, एएसआई
एएसआई अजमेर सिंह ने बताया कि गांव में नहर पर कपड़े धोने के लिए गई महिलाएंनहर में गिर गई थीं. ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला तो उसकी बेटी को मृत पाया गया तथा महिला का ईलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है.