
शहर में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. जहां चोरों ने सीसीटीवी को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इससे पहले सीसीटीवी में कैद हुए चार युवकों पर रेकी कर चोरी करने का शक जताया जा रहा है.
फतेहाबाद: शहर के बीचो-बीच स्थित बक्शी गली में होल सेल की ड्राई फूट की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों की नकदी और लाखों के सामान पर हाथ साफ किया. कैमरे में कैद चार युवकों पर चोरी करने का शक जताया जा रहा है.
इस बारे में दुकान मालिक राकेश बंसल ने बताया कि वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर गए थे. सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. जब उन्होंने दुकान में जाकर देखा तो लाखों रूपये की कीमत के ड्राई फूट के डिब्बे और हजारों रूपये की नकदी गायब है. कुछ दिन पहले चार युवक दुकान में आए थे उन पर ही घटना को अंजाम देने का शक है.
दुकानदार ने मामले की सूचना शहर पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना शहर प्रभारी सुखदेव सिंह, सीआइए प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
मालिक के अनुसार कुछ दिन पहले चार युवक एक मोटरसाइकिल पर आए. उन्होंने दस हजार रूपये चोरी होने की बात कहकर सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी ली. दुकान मालिक को शक है कि इन चार युवकों ने ही घटना को अंजाम दिया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.