
एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइट के बाद हरियाणा के उस वक्त के मंत्री गोपाल कांडा की गिरफ्तारी तो हुई पर उस केस में परेशान होकर आखिरकार गीतिका की माँ अनुराधा शर्मा ने भी खुदकुशी कर ली थी जिसका जिम्मेदार गोपाल कांडा को ही ठहराया था। अब लंबे वक्त से गोपाल कांडा जमानत पर बाहर थे और पुलिस ने केस लगातार कमजोर कर दिया।
आखिरकार कुछ दस्तावेजो की गुमसुदगी दिखाते हुये पुलिस ने कोर्ट में केस बन्द करने की फाइल लगा दी। यहां पुलिस आरोपी को सजा दिलाने की बजाय गीतिका की माँ अनुराधा शर्मा के केस में उसे बचाने की कोशिश की। कोर्ट ने इसपर स्वयं संज्ञान लेते हुए IO की इस लापरवाही के लिए उसके ऊपर कार्रवाई करने को लिखा है...रोहिणी कोर्ट में न्यायधीश एकता गाबा ने गोपाल कांडा और उनकी एसोसिएट अरुणा चड्ढा को कोर्ट में पेश होने के किए समन जारी किये हैं। 15 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया गया है। आईओ के खिलाफ भी मिनिस्ट्री में लिखा लेटर... 2014 में गीतिका शर्मा की मां के आत्महत्या के मामले पर क्लोज़र रिपोर्ट कोर्ट में फाइल करने पर कोर्ट ने उठाया ये क़दम ..जिसको देखते हुए रोहिणी कोर्ट के फैसले से इस मामले में एक बार फिर से नया मोड़ ला दिया एकता गाबा ने इस मामले में आरोपी गोपाल कृष्ण कांडा और उसकी एसोसिएट अरुण चड्ढा को 15 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का समन जारी कर दिया है इसके बाद अब इन दोनों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।